भारत में कोरोना के खतरे को देखते हुए फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी देशवासियों से घरों की लाइटें बंद करके दीपक और मोमबत्ती जलाने की अपील की।
जिसके बाद ‘रात 9 बजे, 9 मिनट’ कोरोना वायरस के अंधकार के खिलाफ लड़ाई में पूरा हिंदुस्तान एकसाथ दिखा। खेल जगत की तमाम हस्तियों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंद करके परिवार संग टॉर्च के साथ देशवासियों का उत्साह बढ़ाया।
लॉकडाउन के दौरान पहले घरों में मौजूद लोगों ने ‘ताली और थाली’ बजाई उसके बाद दिए भी जलाए। पीएम मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह ने दीपक जलाकर एकजुटता दिखाई।
साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा कोरोना के खिलाफ डीसीपी बनकर सड़क पर उतरकर देश की करने के साथ-साथ उन्होनें परिवार के साथ दिया भी जलाया। रविवार रात 9 बजे तो पूरा देश मानो उजाले में नहाया दिख रहा था। रौशनी से जगमगा रहा था।