वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सेना की तैनाती बढ़ा रहे चीन को भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। दरअसल चीन के आधिकारिक मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने लिखा था कि भारत सर्दियों में प्रभावी ढंग से लड़ाई नहीं लड़ पाएगा।
इसी के जबाब में अब भारत की सेना ने जवाब दिया है। सेना ने कहा कि अगर चीन युद्ध के हालात पैदा करता है तो उसे पहले से ज्यादा प्रशिक्षित, तैयार और मानसिक रूप से मजबूत भारतीय जवानों का सामना करना पड़ेगा।
सेना ने एक बयान में कहा कि शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों के मुकाबले अधिकतर चीनी सैनिक शहरी इलाकों से आते हैं और वे जमीनी हालात की दिक्कतों से वाकिफ और लंबे समय तक तैनात रहने के आदी नहीं होते।
सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखना चाहता है।
भारत हमेशा संवाद के जरिये मुद्दों के समाधान को तरजीह देता है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद हल करने को लेकर बातचीत जारी है। जहां तक सेना की बात है, तो वह लंबे गतिरोध के लिये तैयार है।