पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए आर्मी अलर्ट पर है। पाकिस्तानी सेना इस साल आतंकियों की घुसपैठ कराने में कामयाब नहीं रही है।
अंदेशा है कि अक्टूबर और नवंबर में बर्फबारी के बीच घुसपैठ की कोशिशें की जा सकती हैं। सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर चौकसी बढ़ाने के लिए तीन हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है।
सेना ने हाल ही में उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। पाकिस्तानी सेना की अतिरिक्त बटालियन भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एलओसी के पास तैनात है।