सिडनी में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 407 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य मिला है। भारत के पास आज का एक सेशन और कल का पूरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन रन बनाकर घोषित कर दी।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने बनाए। ग्रीन ने 84 रन बनाए और चाय से ठीक पहले आउट हो गए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी। ग्रीन ने कप्तान टिम पेन के साथ छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। पेन ने 52 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए और 39 रनों की पारी खेली।
पहले सेशन में भारत ने मार्नस लाबुशैन (73) और मैथ्यू वेड (4) के विकेट निकाले। दोनों विकेट अपना पहला टेस्ट खेल रहे नवदीप सैनी ने लिए। दूसरे सेशन में स्टिव स्मिथ और ग्रीन आउट हुए। स्मिथ ने 81 रन बनाए।
अगर भारत को अब मुकाबला अपने नाम करना है तो 407 रन बनाने होंगे। इस समय दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। जो टीम मुकाबला जीतेगी सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी।