1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. India Energy Week 2025: पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, 20 देशों के ऊर्जा मंत्री, 90 फॉर्च्यून 500 कंपनियों के CEO होंगे शामिल

India Energy Week 2025: पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, 20 देशों के ऊर्जा मंत्री, 90 फॉर्च्यून 500 कंपनियों के CEO होंगे शामिल

भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा महाकुंभ India Energy Week 2025 आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चार दिवसीय कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में 20 से अधिक देशों के ऊर्जा मंत्री, 90 फॉर्च्यून 500 कंपनियों के CEO, और ओपेक (OPEC), आईईए (IEA) जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

By: Rekha 
Updated:
India Energy Week 2025: पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, 20 देशों के ऊर्जा मंत्री, 90 फॉर्च्यून 500 कंपनियों के CEO होंगे शामिल

भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा महाकुंभ India Energy Week 2025 आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चार दिवसीय कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में 20 से अधिक देशों के ऊर्जा मंत्री, 90 फॉर्च्यून 500 कंपनियों के CEO, और ओपेक (OPEC), आईईए (IEA) जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऊर्जा कार्यक्रम

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार, यह आयोजन मंत्रिस्तरीय बैठकों, CEO भागीदारी और प्रदर्शनी स्थल के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऊर्जा कार्यक्रम होगा। आयोजन स्थल 1 लाख वर्गमीटर में फैला होगा और इसमें 70,000 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

इसके अलावा, इस कार्यक्रम में 10 देश अपने विशेष मंडप स्थापित करेंगे, जिनमें कनाडा, जर्मनी, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन प्रमुख हैं। इस दौरान ग्रीन एनर्जी इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

ऊर्जा क्षेत्र में नई तकनीकों का प्रदर्शन

इस मेगा इवेंट में कई अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें प्रमुख हैं।

➡️ ओएनजीसी का डीप-सी सिमुलेशन गेम – यह नई तकनीक ऊर्जा क्षेत्र में डीप-सी एक्सप्लोरेशन को सुलभ बनाने में मदद करेगी।

➡️ एचपीसीएल का सॉलिड ऑक्साइड फ्यूल सेल – यह भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए एक टिकाऊ तकनीक होगी।

➡️ बीपीसीएल का एलपीजी सिलेंडर एटीएम – यह लोगों को आसानी से एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने में मदद करेगा।

इसके अलावा, सस्टेनेबल मोबिलिटी पैवेलियन में 15 इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिससे हरित ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा मिलेगा।

भारत की ‘उज्ज्वला योजना’ को मिलेगा वैश्विक मंच

इस कार्यक्रम के दौरान ‘क्लीन कुकिंग मिनिस्टीरियल’ सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को एक वैश्विक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इस योजना को क्लीन एनर्जी और ग्रामीण भारत में सस्ती कुकिंग गैस उपलब्ध कराने के बेहतरीन उदाहरण के रूप में पेश किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...