कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है, इस बीच फिल्मों से लेकर कई इवेंट तक इसकी वजह से रद्द कर दिए गए हैं। यहां तक कि खेल पर भी इसका असर पड़ा है और अब इसके चलते भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनड़े सीरीज को भी रद्द कर दिया गया है।
बताते चले, इससे पहले बीसीसीआई ने इस सीरीज के अगले दो मैचों को खाली स्टेडियम में बंद दरवाजों के बीच कराने के फैसला किया था लेकिन शुक्रवार को बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज को रद्द करने का फैसला लिया गया। इससे पहले सीरीज का पहला मैच बारिश की भेट चढ़ गया था।
वहीं कोरोना के चलते इंडियन प्रीमियर लीग आगे बढ़ा दिया गया है। 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के सीजन-13 को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है।