1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. बढ़ा तनाव : अमेरिका नौसेना के दो एयरक्राफ्ट वाहक युद्धपोत दक्षिण चीन सागर में उतरे

बढ़ा तनाव : अमेरिका नौसेना के दो एयरक्राफ्ट वाहक युद्धपोत दक्षिण चीन सागर में उतरे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बढ़ा तनाव : अमेरिका नौसेना के दो एयरक्राफ्ट वाहक युद्धपोत दक्षिण चीन सागर में उतरे

पहले कोरोना, उसके बाद भारत से चीन का तनाव और अब हांगकांग का मसला, अमेरिका का चीन के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका की नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में एयरक्राफ्ट वाहक युद्धपोत उतार दिए है।

दरअसल चीन के ग्लोबल टाइम्स ने एक ट्वीट में दक्षिणी चीन सागर पर अपना कब्जा बताया तो अमेरिका ने भी उसे वहीं जवाब दे दिया, अमेरिका की और से किया गया यह ट्वीट वायरल हो रहा है और लोगों का कहना है कि चीन के खिलाफ घेराबंदी की तो बस ये महज शुरुआत है।

दरअसल ग्लोबल टाइम्स ने एक ट्वीट में दादागिरी दिखाते हुए लिखा कि पूरा दक्षिण चीन सागर उसका है। इसमें उन्होंने डीएफ-21डी और डीएफ-26 जैसे एयरक्राफ्ट को तबाह कर देने वाली मिसाइल का भी जिक्र किया।

इस ट्वीट के बाद अमेरिका चुप किधर बैठने वाला था। उसने भी जवाब देते हुए लिखा, अमेरिकी नौसेना के दो एयरक्राफ्ट करियर दक्षिणी चीन सागर के अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में गतिविधियां कर रहे हैं। यूएसएस निमित्ज और यूएसएस रोनाल्ड रीगन किसी से डरने वाले नहीं हैं।

आपको बता दे कि 15 जून को गलवान घाटी में चीन ने जो धोखा देकर हमारे 20 जवान शहीद किये उसके बाद से ही चीन और हमारे बीच तनाव बना हुआ है और अमेरिका इस बार खुलकर इंडिया के समर्थन में आ गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...