इन दिनों कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है। इस वायरस के संक्रमण से जहां एक तरफ लाखों लोग अपनी जान गवां चुके है तो वहीं दूसरी तरफ इस वाय़रस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहीं है।
चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस का खतरा अब भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते भारत की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जिससे बचने के लिए वित्त मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ एलान किए है।
बताते चले मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम यह सब अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कर रहें हैं। इससे पहले सरकार ने यह साफ कर दिया था कि कोरोना से लड़ाई में खर्च हुए फंड को सीएसआर एक्टिविटी के अंतर्गत माना जाएगा। वित्त मंत्री विभिन्न वैधानिक एवं रेगुलेटरी मुद्दों पर राहत का एलान कर सकती हैं।
निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इनकम टेक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 जून 2020 बताई है। ते वहीं ब्याज दर को 12 फीसदी से कम करके 9 फीसदी कर दिया है। दूसरी तरफ आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख को भी 30 जून 2020 तक कर दिया है।