1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी दो पायदान चढ़कर अब 9वें से 7वें नंबर पर पहुंच गए

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी दो पायदान चढ़कर अब 9वें से 7वें नंबर पर पहुंच गए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी दो पायदान चढ़कर अब 9वें से 7वें नंबर पर पहुंच गए

दुनिया भर में 100 अरब डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले रईसों की संख्या अब चार हो गई है। अब 100 अरब डॉलर क्लब में चौथे नंबर पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी पहुंच गए हैं। शुक्रवार तक उनकी संपत्ति 107.7 अरब डॉलर थी। वहीं तीसरे स्थान पर बिलगेट्स हैं, जिनका नेटवर्थ  118.2 अरब डॉलर है। दूसरे स्थान पर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली है, जिसकी कुल संपत्ति 124.8 अरब डॉलर है। टॉप पर बैठे अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से महज 6.6 अरब डॉलर कम है।

पिछले दिनों रिलायंस के शेयरों में गिरावट की वजह से वह पांचवें स्थान से एक ही दिन में नौवें स्थान पर आ गए थे। अब उनके ऊपर वॉरेन बफेट, एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, बिलगेट्स, बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली और जेफ बेजोस हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर रैंकिंग में टॉप पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस काबिज हैं।

रैंकिंगरईसनेटवर्थ
1जेफ बेजोस193.4 अरब डॉलर
2बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली124.8 अरब डॉलर
3बिलगेट्स118.2 अरब डॉलर
4मार्क जुकरबर्ग107.7 अरब डॉलर
5एलन मस्क94.8 अरब डॉलर
6वॉरेन बफेट79.0 अरब डॉलर
7मुकेश अंबानी77.9 अरब डॉलर
8लैरी पेज77.5 अरब डॉलर
9स्टीव बॉल्मर75.6 अरब डॉलर
10लैरी एलिशन75.5 अरब डॉलर

बता दें कि फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...