रिपोर्ट: मोहम्मद आबिद
लखनऊ: पूर्व ब्लाक प्रमुख और हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह हत्या कांड में आरोपी गिरधारी को सोमवार सुबह एनकांउर में ढेर कर दिया।आपको बतादें कि अजित सिंह हत्या कांड में आरोपी गिरधारी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर था।आरोपी ने पुलिस पर हथियार छीनने के साथ ही हमला करने की कोशिश की जिसके बाद उसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है।
बतादें की गिरधारी उर्फ डॉक्टर को लेकर अजीत सिंह हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने के लिए सहारा हॉस्पिटल के पीछे खरगापुर क्रॉसिंग के पास लेकर गई थी औरर जैसे ही हथियार रखने की जगह पर जाकर रूके तो आरोपी ने और हथियार छीनकर पुलिस पर हमला करने के साथ ही इंस्पेक्टर उस्मानी की नाक पर अपने सिर से हमला कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए करते हुए आरोपी को ढेर कर दिया है।
बताया जा रहा है की आरोपी को द्वारा सिर से किए गए हमले में इंस्पेक्टर उस्मानी गिर गए और उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा जिसका पीछा वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल सिंह ने किया और फिर दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग होने लगी और इसी दौरान कंट्रौल रूम पर सूचना दी गई वहीं जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और आरोपी को घेरकर गिरधारी को आत्मसमर्पण की चेतावनी देने लगे जिसकते बाद आरोपी ने मौका पाकर फिर से फायर कर दिया और जिसमें पुलिस के तरफ से हुई फायरिंग में आरोपी घायल हो गया जहां फिर उसे अस्पताल ले जाया गया औऱ इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई।
अजीत सिंह हत्याकांड में मुख्य शूटर गिरधारी से रिमांड के दूसरे दिन यानी 14 फरवरी को भी पूरे मामले में पूछताछ की गई थी और इस दौरान उसने वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन अलकनंदा अपार्टमेंट से अंकुर के फ्लैट से बरामद किया था जो कि अंकुर ने किराए पर ले रखा था और गिरधारी के मोबाइल फोन से कुछ बदमाशों के मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं और इसी आधार पर पुलिस पूरे मामले के रिकॉर्ड छान रही है और आरोपियो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बतादें की अब पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।