पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने कराची में हुए हमले के पीछे भारत को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन ये बोलने से पहले वो भूल जाते है की जिस देश में ओसामा को शहीद मानते हो वहां आतंकी हमला नहीं होगा तो क्या होगा ?
दरअसल इमरान खान ने संसद में कहा कि बेशक स्टॉक एक्सचेंज पर हुए आतंकी हमले में भारत की भी भूमिका थी। आपको बता दे कि उस आतंकी हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान आर्मी ने ली थी।
सोमवार को हुए इस हमले में 9 लोग मारे गए थे और 7 घायल हुए थे। इसमें हमला करने आए 4 आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया था।
प्रधानमंत्री से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया था कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाले बलूच आर्मी का भारत से सीधा संबंध है।