1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayushman Card बनवाने से चूक गए हैं तो फिर मिला मौका, अब मिल रहा है ये शानदार फायदा

Ayushman Card बनवाने से चूक गए हैं तो फिर मिला मौका, अब मिल रहा है ये शानदार फायदा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Ayushman Card बनवाने से चूक गए हैं तो फिर मिला मौका, अब मिल रहा है ये शानदार फायदा

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश : प्रधानमंत्री ने साल 2018 में उत्तर प्रदेश में जन आरोग्या योजना शुरू की थी, जिसके तहत आम जन आयुष्मान कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते है । हालांकि, अभी भी कितने ही ऐसे लोग हैं, जिन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाएं हैं । लेकिन अब चिंता करने वाली कोई बात नहीं, क्योंकि सरकार उन लोगों को दूसरा मौका दे रही है । जिसके तहत वो लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, जिन्होंने अभी तक नहीं बनवाया है । और इस योजना का लाभ ले सकते हैं । आयुष्मान कार्ड बनवाने की आखिरी तारीख 24 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है ।

यह भी पढ़ें: मौत के डर से भारत के इन गांवों में नहीं मनायी जाती है होली, कई सालों से फीके पड़े है ये गांव…

इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोग किसी भी प्राइवेट हॅास्पिटल या सरकारी ह्रॅास्पिटल में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं । आयुष्मान योजना में सर्जरी, मेडिकल डे केयर ट्रीटमेंट, diagnostic समेत 1350 तरह के इलाज करवाए जा सकते हैं । आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड देश के हर ग्रामीण और शहरी इलाकों में बनाए जा रहे हैं । जिसमें पीड़ित के इलाज का खर्च सरकार उठाती है ।

योजना के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं-

1. इस योजना के लाभार्थी परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक की फ्री मेडिकल सुविधा ।
2. गंभीर बीमारियों जैसे ह्दय रोग, घुटना प्रत्यारोपण, किडनी रोग, कैंसर, मोतियाबिंद और सर्जरी इत्यादी की सुविधा ।
3. योजना में केवल भर्ती होने वाले मरीजों को ही नि:शुल्क उपचार की मिलेगी सुविधा ।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर दंगा के आरोपी मंत्री सुरेश राणा और एमएलए संगीत सोम के लिए राहत भरी खबर, कोर्ट ने वापस लिया केस

आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया-

1. आयुष्मान कार्ड सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में बनाए जाते हैं, जहां जाकर आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं ।
2.कार्ड बनवाने के लिए आप नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर भी आवेदन कर सकते हैं ।
3. कार्ड बनवाने के लिए आपके पास पहचान हेतु आधार कार्ड होना चाहिए ।
4. इसके अलावा परिवार की पहचान के लिए राशन कार्ड या परिवार रजिस्टर की फोटोकॉपी होनी चाहिए ।
5. आयुष्मान कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 180018004444 पर कॉल करके ले सकते हैं ।
बता दें कि पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रुपये फीस ली जाती थी । लेकिन अब लाभार्थियों को कार्ड फ्री में दिया जा रहा है । आपको बताते चलें कि गांव और ब्लॉक स्तर पर आयुष्मान कार्ड अभियान चलाया जा रहा है । इस महीने के आखिर तक 20 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...