1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कपिल गुर्जर के बीजेपी में शामिल होने पर आप और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हुई तो निरस्त की सदस्यता

कपिल गुर्जर के बीजेपी में शामिल होने पर आप और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हुई तो निरस्त की सदस्यता

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कपिल गुर्जर के बीजेपी में शामिल होने पर आप और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हुई तो निरस्त की सदस्यता

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर ने बुधवार को गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। जिसकी खबर राजनीतिक गलियारे में आग की तरह फैल गई।

इस पर कुछ बीजेपी के नेताओं ने विरोध भी किया। जिसके बाद आनन-फानन में कपिल गुर्जर की भाजपा की सदस्यता को निरस्त किये जाने के लिए गाजियाबाद के भाजपा महानगर अध्यक्ष ने एक पत्र जारी किया।

वे पत्र को बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा बीजेपी ने तो तुरंत सदस्यता रद्द कर दी है लेकिन आप ने तो अपने दंगाई पार्षद तहिर हूसेन को बचाने के लिए पूरी पार्टी मैदान में उतार दी। केजरीवाल तो देश विरोधियों पर केस तक नहीं करने देते। कभी आयन देख लेंगे तो अपने आप से डर लगने लग जाएगा।

मामले में बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि बुधवार को बसपा पार्टी से आए कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। उन्हीं के साथ कपिल गुर्जर भी शामिल थे।

इसकी जानकारी उन्हें या ज्वाइन कराने वाले लोगों को नहीं थी। जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो तत्काल प्रभाव से उनका बीजेपी में शामिल होना निरस्त कर दिया गया और इसके लिए बाकायदा एक पत्र भी जारी किया गया है।

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, “हमने उस दिन भी कहा था जिस दिन कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग में गोली चलाई थी कि वह आम आदमी पार्टी का समर्थक है और आज हम फिर दोहराते हैं कि वह आप का समर्थक है।”

उन्होंने आगे कहा, “कपिल गुर्जर और आप के नेता संजय सिंह राजनीतिक सनसनी फैलाना चाहते थे। लेकिन वे जानते थे कि दिल्ली बीजेपी में उसे शामिल कराने का प्रबंध करना असंभव है, तो उन्होंने खामोशी से उसे गाजियाबाद में बीजेपी में शामिल करा दिया और इसके बाद इस पर मीडिया में ड्रामा किया। ”

बीजेपी नेता नीलकंठ बक्शी ने ट्वीट कर बताया कि गुर्जर की पहचान के बारे में उत्तर प्रदेश भाजपा की गाजियाबाद इकाई को जानकारी नहीं थी। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्रवाई की है और गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी गई है।

आप ने गुर्जर को बीजेपी में शामिल करने को लेकर भगवा दल पर प्रहार किया और कहा कि उसके इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी में दंगे भड़काने की भाजपा की साजिश का भंडाफोड़ हो गया है।

आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर भाजपा में शामिल हो गया और दिल्ली में दंगे कराने की बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश हो गया।

दिल्ली में चुनाव से 72 घंटे पहले दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि कपिल आप से जुड़ा हुआ है और बीजेपी के प्रमुख जेपी नड्डा ने उसे आतंकवादी बताया था। आज वही बीजेपी इस व्यक्ति का स्वागत कर रही है। आम आमदी पार्टी की तरफ से आज मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी में एक आतंकवादी क्यों शामिल हो रहा है।”

दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जब लोग प्रदर्शन कर रहे थे तो उसी दौरान कपिल गुर्जर नाम के युवक ने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फायरिंग की थी। जिसके बाद पुलिस ने गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था।

हालांकि उसे बाद में ₹25000 के निजी मुचलके पर जमानत भी मिल गई थी। इस दौरान पुलिस द्वारा उसके परिजनों से की गई थी, तब पता चला था कि कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी में है ।

क्योंकि कपिल गुर्जर के द्वारा आम आदमी के कई बड़े नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी शेयर की थी। इस बीच अब उनके भाजपा में शामिल होने पर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट शुरू हो गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...