कोलकाता: बंगाल का विधान सभा चुनाव का रण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी इस विधान सभा चुनाव के लिए सबसे आक्रामक दिख रही है। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बंगाल के दौरे पर है। अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान कूचबिहार में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता सरकार राजनीतिक हत्याएं करवाती है। आगे उन्होने कहा कि ममता दीदी को जय श्री राम नारा अपमान लगता है। शाह ने आगे ममता दीदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में 130 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। आगे उन्होने कहा कि जय श्री राम बंगाल में नहीं बोला जायेगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जायेगा।
अमित शाह ने विफल सीएम ममता बनर्जी को बताया. उन्होंने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर वे आये हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों की खैर नहीं रहेगी। सरकार बनी, तो उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।