राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित चारबाग के पानदरीबा स्थित ब्लंट स्क्वायर अपार्टमेंट निवासी अनुरूप सिंह ने देर रात झगड़े के बाद पत्नी को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली। अनुरूप सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि मधु को गम्भीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि अनुरूप ने पारिवारिक कलह, आर्थिक तंगी और उधारी से तंग आकर ये कदम उठाया है. मृतक के परिजन अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि मृतक अनुरूप सिंह ने अपने मित्र धर्मेंद्र को कुछ साल पहले 70 लाख रुपये उधार दिए थे. लेकिन जब उससे पैसे मांगे गए तो उसकी तरफ से पैसा ना देकर कोर्ट में मुकदमा कर दिया गया था. जिसको लेकर वो काफी परेशान रहते थे और उनकी मौत के पीछे का कारण मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. जिसको लेकर परिजन धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे. पुलिस के मुताबिक, अनुरूप सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करते थे. लॉकडाउन और बंदी के कारण उनका धंधा चौपट हो गया था. परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा था और उनपर कुछ लोगों की उधारी भी थी. इसको लेकर आए दिन उनका पत्नी से झगड़ा होता था. वहीं कल देर रात अनुरूप का पत्नी से झगड़ा होने लगा. शोर-शराबा सुनकर जबतक बेटा पहुंचता अनुरूप ने लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को गोली मार दी इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया. सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो मधु की सांसे चल रही थीं। मधु को ट्रामा में भर्ती कराया गया. जहां अनुरूप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.