कन्नौज में मामूली बात पर पति ने पत्नी को 3 तलाक देकर घर से भगा दिया। दो बच्चों की मां ससुराल से भगाये जाने के बाद न्याय के लिये भटक रही है। कोतवाली पुलिस ने कोई मदद न की तो पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है। एसपी के आदेश पर पति सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि महिला कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन आजाद नगर की रोशनी है। रोशनी की शादी 5 साल पहले पड़ोस के मोहल्ले गरदाबाद निवासी खालिद से हुई थी। खालिद दोनों के दो बच्चे भी हुये। कुछ दिन पहले खालिद का रुपयों को लेकर पत्नी से विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा की गुस्साये खालिद ने रोशनी को तीन बार तलाक दिया और घर से भगा दिया। दोनों बच्चों को लेकर पीड़िता मायके गयी और पिता के साथ कोतवाली पहुंची, लेकिन यहां कोई सुनवाई नही हुई।
लगातार दौड़ने के बाद भी जब कोतवाली पुलिस ने सुनवाई नही कि तो उसने एसपी से न्याय के लिये फरियाद लगायी। एसपी ने कोतवाल को फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने के निर्देश दिये हैं।