1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. सूर्य पुत्री कालिंदी कैसे बनी श्रीकृष्ण की पत्नी: जानिये रोचक कथा

सूर्य पुत्री कालिंदी कैसे बनी श्रीकृष्ण की पत्नी: जानिये रोचक कथा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सूर्य पुत्री कालिंदी कैसे बनी श्रीकृष्ण की पत्नी: जानिये रोचक कथा

भगवान श्रीकृष्ण की आठ पत्नियां थीं। रुक्मणि, जाम्बवन्ती, सत्यभामा, कालिन्दी, मित्रबिन्दा, सत्या, भद्रा और लक्ष्मणा, जिसमें से हम आपको यह बता चुके है कि सत्यभामा से उनका विवाह कैसे हुआ था और आज हम आपको बताते है की कालिंदी से उनका विवाह कैसे हुआ था ?

दरअसल जब लाक्षागृह से पांडव बच निकले तो उसके बाद श्री कृष्ण पांडवों से मिलने इंद्रप्रस्थ मिलने आये थे। एक बार कृष्ण और अर्जुन एक साथ घूम रहे थे। बीच रास्ते में कृष्ण जी को प्यास लगी तो वो पानी पीने यमुना तट पर पहुंचे।

लेकिन वहां उन्होंने देखा की एक सुंदर युवती तप कर रही थी, श्री कृष्ण के कहने पर अर्जुन ने उस युवती से पूछा की आप ऐसे क्यों तप कर रही है ? अर्जुन के द्वारा पूछे जाने पर उस युवती ने कहा कि मैं सूर्य पुत्री कालिंदी हूँ और श्री कृष्ण को पति के रूप में पाने के लिए तप कर रही हूँ।

सिर्फ इतना ही नहीं मेरे पिता सूर्य ने इसी युमना के भीतर मेरे लिए महल बनाया हुआ है। इतना सुनते ही अर्जुन ने यह सब बातें श्री कृष्ण से कही और ये सब सुनकर श्री कृष्ण से उसे स्वीकार किया और बाद में द्वारिका जाकर उससे विवाह किया और ऐसे कालिंदी श्री कृष्ण की पत्नी बनी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...