आज पुरे देश में हरियाली तीज एक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती है और पति के अखंड सौभाग्य की कामना करती है।
हरियाली तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं श्रृंगार कर दिनभर व्रत रखते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-आराधना और जाप करती हैं।
इसके अलावा को अविवाहित कन्याएं होती है वो भी अच्छे पति की कामना के साथ इस व्रत को करती है ताकि उन्हें अच्छा पति मिले कर उन्हें ठीक वैसे ही स्नेह करे जैसे शिव माता पार्वती को किया करते थे।
आपको बता दे की हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं श्रंगार कर एक जगह एकत्र होकर झूला झूलती और सावन के मधुर गीत गाती हैं।
दरअसल मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी, इससे प्रसन्न होकर शिव ने हरियाली तीज के दिन ही माँ पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया था।