1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. हांगकांग : चीनी सेना का जुल्म शुरू, 180 लोग गिरफ्तार, अमेरिका भड़का

हांगकांग : चीनी सेना का जुल्म शुरू, 180 लोग गिरफ्तार, अमेरिका भड़का

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हांगकांग : चीनी सेना का जुल्म शुरू, 180 लोग गिरफ्तार, अमेरिका भड़का

चीन के द्वारा हांगकांग में एक व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित करने के बाद जैसी की उम्मीद की जा रही थी उसका सितम शुरू हो गया है।

ब्रिटेन से आजाद होने के बाद 1 जुलाई, 1997 को ब्रिटेन द्वारा हांगकांग की संप्रभुता वापस चीन को सौंप दी गई थी और ‘एक देश, दो प्रणालियों’ समझौते के तहत कम से कम 50 वर्षों के लिए कुछ अधिकार दिए जाने थे।

लेकिन आज जब चीन यहां जुल्म कर रहा है तो ब्रिटेन चुप बैठा है। वही भारत का कहना है कि चीन के कदम से इस वैश्विक वित्तीय केंद्र के स्वतंत्रता और स्वायत्तता को चोट पहुंचेगा।

इसके अलावा अमेरिका ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह शांति से नहीं बैठेगा, क्योंकि बीजिंग ने अपने ‘अधिनायकवादी कानून’ से हांगकांग को निगल लिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...