उत्तराखंड का पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया है। जिससे स्थानिय लोगों को मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पहाड़ों में मौजूद सैलानी जमकर मस्ती कर रहे हैं। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पर्यटकों के चेहरे पर रौनक आ गई है।
कई जगहों पर तापमान शून्य के नीचे चला गया है। बारिश और कोहरे के बीच नैनीताल में शुरू हुई बर्फबारी अब यहां दुश्वारियां बढ़ाने लगी है।
अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी में मौज-मस्ती कर रहे हैं। केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, औली समेत कई इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। अगर आपको भी बर्फबारी का आनंद लेना है तो फिर देर क्यों, जल्द पहाड़ों का रूख कीजिए।