लोकसभा में सांसद रवि किशन के ड्रग्स पर दिए गए बयान के बाद ही हंगामा मचा हुआ है। दरअसल जया बच्चन जो की राज्यसभा सांसद है उन्होनें सदन में रवि किशन का नाम लिए बिना कहा कि लोग जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते है।
इसके बाद कंगना ने जया बच्चन के ऊपर ट्वीट करते हुए तल्ख़ टिपण्णी की है वहीं कुछ लोग जया बच्चन के इस बयान के समर्थन में भी आ रहे है। इन्ही में गुजरे ज़माने की अभिनेत्री हेमा मालिनी भी शामिल है जो की वर्तमान में बीजेपी की सांसद है।
उन्होंने कहा कि हमारी इंडस्ट्री में ऐसा होता होगा, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं की पूरी इंडस्ट्री ही खराब है। जिस तरीके से लोग बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं, वह बहुत ही गलत है. यह सही नहीं है।
आपको बता दे कि इससे पहले निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भी रवि किशन पर निशाना साधा था लेकिन ड्रग्स को लेकर जो खुलासा हुआ उसके ऊपर उन्होंने कुछ नहीं बोला।