उत्तराखंड में इस बार जमकर बर्फबारी हो रही है। इस बार की बर्फबारी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस बर्फबारी से सैलानियों में जहां खुशियों का माहौल है वहीं स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है। सड़कें, पौधे और मकान सभी बर्फ की चादर में लिपटे हुए हैं।
पहाड़ों में भारी बर्फबारी औऱ मैदानी इलाकों में बारिश के कारण उत्तराखंड में जबर्दस्त ठंड पड़ रही है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक का इलाका बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है। इस तरह का हिमपात देवभूमि में काफी सालों बाद देखने को मिल रहा है।
उत्तराखंड की बर्फबारी का नजारा देखने के लिए सैलानी चमोली, चकराता, कोटद्वार, देहरादून, नैनीताल और मसूरी में मौजूद हैं और बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गई है। सड़कों से बर्फ हटाने के लिए लगातार सिलसिला जारी है। जिससे की जनजीवन को सामान्य बनाया जा सके।