1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस: जमीन विवाद में हुई फायरिंग में चार लोग हुए घायल

हाथरस: जमीन विवाद में हुई फायरिंग में चार लोग हुए घायल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हाथरस: जमीन विवाद में हुई फायरिंग में चार लोग हुए घायल

यूपी के जिले हाथरस में ईद की सुबह आठ बजे कोतवाली का गांव भुर्रका में गोलियों की आवाज से गूंज उठा। जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर डाली। जिससे एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए।

घायलों में से तीन लोगों का इलाज बागला सिविल अस्पताल में चल रहा है। एक महिला को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।
वहीं, सोमवार सुबह गांव भुर्रका में जमीन के विवाद को मारपीट हो गई। बात बड़ने के दोनों पक्ष बंदूक, तमंचे लेकर आ गए। एक दूसरे पर फयरिंग करने लगे। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस एक के घर से देशी बंदूक भी बरामद कर ले गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से मामले में तहरीर नहीं दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...