पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर पत्थरबाजी और सिखों को धमकी देने के बाद भारत में इसके प्रति गहरा रोष दिखाई दे रहा है। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी गुरूद्वारे पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तान पर गहरी नाराजगी जताई है।
हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को इस घटना का एक वीडियो पोस्ट करते हुए दुख जताया है। इस वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि एक शख्स पाकिस्तानी मुस्लिमों को ननकाना साहिब में रह रहे सिखों के खिलाफ भड़का रहा है।
वीडियो में यह शख्स पाकिस्तान में बसने वाले सिख समुदाय के लोगों को उजाड़ने की बात कहकर लोगों को उकसा रहा है और पाकिस्तान में मौजूद ननकाना साहिब गुरूद्वारे को तबाह करने की बात भी बोल रहा है।
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, पता नहीं कुछ लोगों को क्या समस्या है और ना जाने क्यों वो शांति से नहीं रह सकते हैं…. मोहम्मद हसन खुले तौर पर ननकाना साहिब गुरूद्वारे को तबाह कर वहां मस्जिद बनाने की बात कर रहा है…यह देखकर बहुत दुखी हूं।