रिपोर्ट: मोहम्मद आबिद
गाजियाबाद : सभी रास्तों पर स्पीड लिमिट लिखी होती है, चेतावनी बोर्ड लगे होते हैं, सुरक्षित चलें, सुरक्षित पहुंचे। लेकिन यह होर्डिंग, बैनर पोस्टर रईसजादों के लिए कोई मायने नहीं रखती है जिसका एक नमूना गाजियाबाद में देखने को मिला है। दरअसल देर रात गाजियाबाद के कविनगर जैन मंदिर के सामने एक दिव्यांग पर कुछ लोगों ने कार चढ़ा दी। हादसा इतना भीषण था कि दिव्यांग अपने रिक्शा समेत सड़क से करीब 10 फुट दूर जा गिरा और कार करीब 50 मीटर दूर जाकर पलट गई।
आपको बता दें कि इस हादसे में रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी तरफ हादसे के बाद मदद को आए लोगों को रईसजादों के दोस्तों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहीं इस घटना की सूचना के काफी देर बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। वहीं उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।
बता दें कि देर रात लग्जरी कार सवार कविनगर निवासी युवक तीन दोस्तों के साथ नासिरपुर फाटक की तरफ से नया रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहा था, जो तेज रफ्तार में थीं। जैन मंदिर के सामने घर लौट रहे दिव्यांग नीरज कुमार पर पीछे से कार चढ़ा दी। हादसा इतना भीषण था कि रिक्शा सड़क से 10 फुट दूर रेलवे लाइन की दीवार से जा टकराया।
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जब दिव्यांग की मदद कहरने की बात कहीं तो वे बहस करने लगे । रईसजादों ने अपने साथियों को बुला लिया। ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे। आपको बता दें कि अब दिव्यांग का अस्पलात में इलाज चल रहा है और दिव्यांग ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।