हमीरपुर: दूसरे प्रदेशों से रोजाना शहर आ रहे प्रवासियों का चिकित्सकीय परीक्षण कर संबंधित तहसीलों में बने क्वारंटीन सेंटर में भेजने का सिलसिला जारी है। सोमवार से मंगलवार शाम तक 183 प्रवासी शहर में बनाए गए शेल्टर होम भेजे गए हैं। जांच के बाद सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।
वहीं, नायब तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने बताया अहमदाबाद सहित अन्य शहरों से रोजाना प्रवासियों को ट्रेन के जरिए कानपुर व आगरा तक लाया जा रहा है। जहां से सभी को रोडवेज बसों के जरिये शहर में ला रहे हैं। बताया सोमवार से अब तक कुल 183 प्रवासी शेल्टर होम में लाए गए हैं। सदर तहसील के 126, मौदहा तहसील से 36, सरीला तहसील से 11 व राठ तहसील के 10 प्रवासी हैं। उधर, राजस्थान (अलवर) से 24 मजदूर आए हैं।