1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुर: अब रैन बसेरा में रात बिताएंगे कोरोना योद्धा एंबुलेंसकर्मी

हमीरपुर: अब रैन बसेरा में रात बिताएंगे कोरोना योद्धा एंबुलेंसकर्मी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हमीरपुर: अब रैन बसेरा में रात बिताएंगे कोरोना योद्धा एंबुलेंसकर्मी

सीएचसी अधीक्षक डॉ कटियार ने कहा कि एंबुलेंस टीम हमारे हाथ हैं। जिनके बिना कोरोना जैसी महामारी से लड़ना मुश्किल है। सबसे पहले एंबुलेंस स्टाफ ही मरीजों के संपर्क में आता है। जिससे उनके स्वास्थ्य को खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। एंबुलेंस चालकों व स्टाफ को सावधानियां बरतने के निर्देश दिए।

कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए। बताया कि एंबुलेंस कर्मचारी जब ड्यूटी कर अपने घर पहुंंचते हैं तो उनके परिवार पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगता है। इस लिए सीएचसी में स्थित रैन बसेरा को साफ सुथरा कर एंबुलेंस स्टाफ के लिए विश्रामग्रह बनाया जा रहा है। जिसमें जरूरत के सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...