1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुर: लापता युवती का शव जंगल से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर: लापता युवती का शव जंगल से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हमीरपुर: लापता युवती का शव जंगल से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में चार दिन पहले लापता हुई एक युवती का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने जंगल की झाड़ियों से बरामद किया और इस सिलसिले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अनुराग सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीणों की सूचना पर 20 साल की युवती का शव यमुना नदी के किनारे जंगल की झाड़ियों से बरामद किया गया जिसकी शिनाख्त बड़ागांव निवासी हरदौल निषाद की बेटी ललिता के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया, ‘युवती 19 मई की दोपहर खेत से घर लौटते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने थाने में दूसरे दिन दर्ज करवाई थी। शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह भी घटनास्थल का निरीक्षण करने श्वान दस्ते के साथ पहुंचे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...