डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व एसपी श्लोक कुमार ने राजकीय हाईस्कूल बजेहटा, प्राथमिक विद्यालय धनपुरा व प्राथमिक विद्यालय मवईजार समेत विभिन्न स्कूलों में बने शेल्टर होम का जायजा लिया। बता दें कि, वहां गैर जनपदों, गैर प्रांतों से आए हुए लोगों को क्वारंटाइन में रखे गए स्थल व उन्हें दी जा रही सुविधाओं की हकीकत को देखा गया।
उन्होंने क्वारंटाइन लोगों से वहां दिए जा रहे भोजन, पेयजल तथा मेडिकल चेकअप आदि के बारे में पूछताछ की। किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने को कहा।