1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुर: तीन दिनों में 12113 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

हमीरपुर: तीन दिनों में 12113 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हमीरपुर: तीन दिनों में 12113 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

हमीरपुर: जिले में दो कोरोना केस मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पॉजिटिव मरीजों के आवासों से तीन किमी. दूरी में आने वाले 2211 घरों का सर्वे कर स्वास्थ्य टीम ने 12113 लोगों की स्क्रीनिंग की। वहीं, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस दौरान कोई भी संक्रमित नहीं मिला।

नियंत्रण क्षेत्र घोषित किए गए इलाके में स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमों ने घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की। शुक्रवार व शनिवार को 1135 घरों के 6071 लोगों की जांच की। रविवार को 1076 घरों का सर्वे करते हुए 6042 लोगों की जांच की गई। अब तक कुल 2208 घरों का सर्वे कर 12113 लोगों की जांच की जा चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...