हज मंत्री मोहसिन रज़ा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि इस बार हज यात्रा मुश्किल लग रही है।
उन्होंने कहा की कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है और अभी तक साउदी सरकार ने भारत सरकार से हज को लेकर कोई संपर्क नहीं किया है।
उन्होंने बयान दिया कि कोरोना की स्थिति को देखकर ये साफ़ है कि इस बार हज बहुत मुश्किल है, मुझे लगता है नामुमकिन है।
20-25 लाख लोगों को मैनेज करना साउदी सरकार के लिए भी मुश्किल का काम होगा। लग-अलग देशे से लोग हज साउदी आएंगे और दो लाख लोग भारत के भी होंगे।
ऐसे में लाखों लोगों को संभालना बड़ी मुश्किल का काम होगा।
भारत सरकार ने आदेशित किया है की जिन लोगों ने हज पर जाने के लिए पैसे जमा किए थे वह अगर अपना पैसे वापस लेना चाहते है तो फार्म भर सकते है इससे उनका पूरा पैसा वापस हो जाएगा।