1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. गुरु नानक देव जी की जयंती आज, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

गुरु नानक देव जी की जयंती आज, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गुरु नानक देव जी की जयंती आज, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

देश-दुनिया में आज गुरु नानक देव जी की 551वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. सोमवार को प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं इस पर्व पर वहीं इस पर्व पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी है। साथ ही उन्‍होंने देश और देशवासियों के बेहतर भविष्‍य की कामना भी की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को 551वें प्रकाश पर्व की बधाई दी है। उन्होंने 551वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरु नानक देव जी को नमन करते हुए ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि गुरु नानक देव के विचार समाज को सेवा भाव के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मैं श्री गुरु नानक देव जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं। उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और बेहतर सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें।’ इससे पहले कल ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के दौरान भी प्रधानमंत्री ने श्री गुरुनानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व की लोगों को शुभकामनाएं दीं थी।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को 551वें प्रकाश पर्व की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘समस्त देशवासियों को श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरु नानक जी के विचार हमें सदैव धर्म और राष्ट्रहित के मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करते रहेंगे।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट के माध्यम से देशवासियों को 551वें प्रकाश पर्व की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘अद्भुत समाज सुधारक, सिख पंथ के संस्थापक, भारत की समृद्ध संत परंपरा के अद्वितीय प्रतीक श्रद्धेय श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी शिक्षाएं हमें प्राणी मात्र के प्रति प्रेम, सेवा भाव एवं सद्भावना रखने हेतु प्रेरित करती हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने ने ट्विटर पर लिखा, ‘अहंकार से दूर, सत्य और भाईचारे की सीख देने वाले गुरु नानक देव जी को मेरा नमन। गुरु पूरब की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...