देश-दुनिया में आज गुरु नानक देव जी की 551वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. सोमवार को प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं इस पर्व पर वहीं इस पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने देश और देशवासियों के बेहतर भविष्य की कामना भी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को 551वें प्रकाश पर्व की बधाई दी है। उन्होंने 551वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरु नानक देव जी को नमन करते हुए ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि गुरु नानक देव के विचार समाज को सेवा भाव के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
I bow to Sri Guru Nanak Dev Ji on his Parkash Purab. May his thoughts keep motivating us to serve society and ensure a better planet.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मैं श्री गुरु नानक देव जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं। उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और बेहतर सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें।’ इससे पहले कल ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के दौरान भी प्रधानमंत्री ने श्री गुरुनानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व की लोगों को शुभकामनाएं दीं थी।
गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 30, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।’
समस्त देशवासियों को श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु नानक जी के विचार हमें सदैव धर्म और राष्ट्रहित के मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करते रहेंगे। pic.twitter.com/u4Ykh3TtJn— Amit Shah (@AmitShah) November 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को 551वें प्रकाश पर्व की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘समस्त देशवासियों को श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरु नानक जी के विचार हमें सदैव धर्म और राष्ट्रहित के मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करते रहेंगे।’
अद्भुत समाज सुधारक, सिख पंथ के संस्थापक, भारत की समृद्ध संत परंपरा के अद्वितीय प्रतीक श्रद्धेय श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
आपकी शिक्षाएं हमें प्राणी मात्र के प्रति प्रेम, सेवा भाव एवं सद्भावना रखने हेतु प्रेरित करती हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 30, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट के माध्यम से देशवासियों को 551वें प्रकाश पर्व की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘अद्भुत समाज सुधारक, सिख पंथ के संस्थापक, भारत की समृद्ध संत परंपरा के अद्वितीय प्रतीक श्रद्धेय श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी शिक्षाएं हमें प्राणी मात्र के प्रति प्रेम, सेवा भाव एवं सद्भावना रखने हेतु प्रेरित करती हैं।
अहंकार से दूर, सत्य और भाईचारे की सीख देने वाले गुरु नानक देव जी को मेरा नमन।
गुरु पूरब की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।#GuruNanakJayanti2020 pic.twitter.com/8jW0CxSLg9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 30, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ने ट्विटर पर लिखा, ‘अहंकार से दूर, सत्य और भाईचारे की सीख देने वाले गुरु नानक देव जी को मेरा नमन। गुरु पूरब की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’