गुपकार घोषणा पर गृहमंत्री अमित शाह के निशाना साधने के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है।
शाह ने इस गठबंधन को ‘गुपकार गैंग’ करार देते हुए राष्ट्रविरोधी काम करने का आरोप लगाया था। जवाब में महबूबा ने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी उन्हें ऐंटी नैशनल्स की तरह प्रॉजेक्ट कर रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता की भूख के लिए चाहे जितने गठबंधन कर ले लेकिन अगर हम किसी तरह एक यूनाइटेड फ्रंट बनाते हैं तो हम राष्ट्रहित को चुनौती दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को हर रोज संविधान की धज्जियां उडा़ती है।
Old habits die hard. Earlier BJPs narrative was that the tukde tukde gang threatened India’s sovereignty & they are now using ‘Gupkar Gang’ euphemism to project us as anti nationals. Irony died a million deaths since its BJP itself that violates the constitution day in & day out https://t.co/LoODFZuPmd
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 17, 2020
महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि खुद को मसीहा और राजनीतिक विरोधियों को आतंरिक और काल्पनित दुश्मन बताना काफी पुराना हो गया है। उन्होंने कहा कि अब गठबंधन में चुनाव लड़ना भी ऐंटी नैशनल हो गया है। बता दें गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि गुपकार गैंग कश्मीर में विदेशी ताकतों का दखल चाहता है।
Disconcerting to see nomads across J&K being harassed & displaced. They’ve been the rightful inhabitants & are now being evicted on discriminatory grounds. Kindly intervene @manojsinha_ & ensure that this stops
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 17, 2020
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया पुरानी आदतें जल्दी जाती नहीं। पहले बीजेपी का नैरेटिव था कि टुकड़े टुकड़े गैंग से भारत की संप्रभुता को खतरा है और अब वे ‘गुपकार गैंग’ का इस्तेमाल हमें ऐंटी नैशनल्स दिखाना चाहते हैं। बीजेपी खुद तो दिन-रात संविधान का माखौल बनाती है।
BJPs stale tactic of dividing India by projecting themselves as saviours & political opponents as internal & imagined enemies is far too predictable now. Love jihad, tukde tukde & now Gupkar Gang dominates the political discourse instead of like rising unemployment & inflation
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 17, 2020
एक दूसरे ट्वीट में मुफ्ती ने लिखा कि अब गठबंधन में चुनाव लड़ना भी ऐंटी नैशनल हो गया है। बीजेपी चाहे तो सत्ता की भूख के लिए कितने ही गठबंधन कर ले लेकिन हम यूनाइटेड फ्रंट बना लें तो पता नहीं कैसे देशहित को नुकसान हो रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खुद को मसीहा और राजनीतिक विरोधियों को आतंरिक और काल्पनिक दुश्मन बताकर प्रॉजेक्ट करने की बीजेपी की चाल अब बासी हो गई है। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की जगह अब लव जिहाद, टुकड़े टुकड़े और अब गुपकार गैंग पर राजनीतिक चर्चा होती है।