गुजरात के रहने वाले भाजपा सांसद अभय भारद्वाज का मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान निधन हो गया।उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने यह जानकारी दी।
66 वर्षीय भारद्वाज एक प्रसिद्ध वकील थे और जून 2020 में राज्य सभा के लिए चुने गए। अगस्त में पार्टी की बैठकों और राजकोट में हुए रोड शो में भाग लेने के बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सांसद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया।
कोरोना से संक्रमित होने के बाद राज्य सभा सांसद अजय भारद्वाज को राजकोट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एक महीने के लिए भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी बिगड़ती हालत के कारण उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
राज्य सभा सांसद अभय भारद्वाज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर संवेदना व्यक्त की है। गुजरात से राज्यसभा सांसद, श्री अभय भारद्वाज जी एक प्रतिष्ठित वकील थे और सेवा करने वाले समाज में सबसे आगे थे। यह दुख की बात है कि हमने एक उज्ज्वल और आनंदमय दिमाग खो दिया है, जो राष्ट्रीय विकास के बारे में भावुक है। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। शांति।
Rajya Sabha MP from Gujarat, Shri Abhay Bharadwaj Ji was a distinguished lawyer and remained at the forefront of serving society. It is sad we have lost a bright and insightful mind, passionate about national development. Condolences to his family and friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने भी अभय भारद्वाज के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “गुजरात से राज्यसभा सांसद श्री अभय भारद्वाज जी का आकस्मिक निधन बहुत ही दुखद है। एक कुशल अधिवक्ता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभय जी युवा अवस्था से ही राष्ट्रोत्थान के प्रति समर्पित रहे। मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
गुजरात से राज्य सभा सांसद श्री अभय भारद्वाज जी का आकस्मिक निधन बहुत ही दु:खद है। एक कुशल अधिवक्ता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभय जी युवा अवस्था से ही राष्ट्रोत्थान के प्रति समर्पित रहे। मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) December 1, 2020
गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने भी भारद्वाज की मौत पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया,“गुजरात से हाल ही में निर्वाचित राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। गुजरात के लोगों के लिए राज्यसभा में एक और आवाज और प्रतिनिधि को खो देना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। दिवंगत आत्मा को शांति मिले।”
Condolences to grieving family of recently elected RS MP from Gujarat Shri Abhay Bharadwaj ji @BharadwajAbhay
It is indeed unfortunate for people of Gujarat to have lost another voice and representation in the Rajya Sabha.
May the departed soul find peace in Almighty's Heaven. pic.twitter.com/zxopAW5Ws1
— Arjun Modhwadia (@arjunmodhwadia) December 1, 2020
आप को बता दे कि गुजरात में एक सप्ताह के भीतर ही दो राज्य सभा सदस्यों की कोरोना से मौत हो चुकी है। भारद्वाज से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का भी 26 नवंबर को कोरोना से देहांत हो चुता है।