1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. ग्रेटर नोएडा: सोसाइटी में गार्ड को गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा

ग्रेटर नोएडा: सोसाइटी में गार्ड को गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ग्रेटर नोएडा: सोसाइटी में गार्ड को गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा

{ ग्रेटर नॉएडा से प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट }

ग्रेटर नोएडा थाना कासना क्षेत्र के ओमीक्रोन 1A ने निर्माणाधीन NKG साइड में एक गार्ड राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी , परिजन की तहरीर देने पर साथी कुंवर पाल को शक के दायरे पर गिरफ्तार किया गया पूछताछ में कुंवर पाल ने अपना जुर्म कबूल किया।

मृतक रघुवेंद्र के साथ उसी साइट पर काम करने वाले एक अन्य गार्ड कुंवर पाल सिंह ने साथ बैठकर शराब पी थी तथा नशे में कुंवर पाल ने मृतक रघुवेंद्र की पत्नी को होली को लेकर कुछ गलत कमेंट कर दिया।

मामले का खुलासा करते राजेश कुमार सिंह ( डीसीपी )

जिस पर रघुवेंद्र ने कुंवर पाल को मां की गाली दी जिस पर दोनों का आपस में झगड़ा हुआ इस पर पाल ने रघुवेंद्र को गोली मारकर हत्या कर दी थी, उस दिन सबको दीवार के सहारे बिठा दिया। रघुवेंद्र को मारने के बाद सबूत मिटाने कि जल्दबाजी में उसका तमंचा वहीं पास में गिर गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...