1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्रेटर नोएडा: बढ़े रसोई गैस के दामों को लेकर SP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा: बढ़े रसोई गैस के दामों को लेकर SP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ग्रेटर नोएडा: बढ़े रसोई गैस के दामों को लेकर SP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

(ग्रेटर नोएडा से संवाददाता प्रवीण अरोड़ की रिपोर्ट)

ग्रेटर नोएडा केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई रसोई गैस की कीमत आज समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला कार्यालय सूरजपुर स्थित पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि, सरकार द्वारा जो गैस की कीमत में बढ़ोतरी की गई है उसको कम किया जाए।

 साथ ही महिलाओं ने भी गैस रसोई के सिलेंडरों के बढ़े दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। बता दें कि, केंद्र सरकार ने जहां पर ₹149 रसोई गैस कीमत में बढ़ोतरी की है। वहीं तो विपक्षी पार्टी अब सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, सरकार अगर रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को कम नहीं करेगी तो यह लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि, हाल ही में सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों पर 149 रुपये महंगा कर दिया है। जहां पहले 600 रुपये का रसोई गैस मिल जाता था, वहीं अब 750 रुपये से अधिक का मिलेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...