1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्रेटर नोएडा: अफगानियों का तांडव,बीच बाजार एक दूसरे से भिड़े

ग्रेटर नोएडा: अफगानियों का तांडव,बीच बाजार एक दूसरे से भिड़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ग्रेटर नोएडा: अफगानियों का तांडव,बीच बाजार एक दूसरे से भिड़े

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से बीच बाजार अफगानियों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इस घटना से संबंधी झगडे का वीडियो वायरल हुआ है,वायरल वीडियो में दोनों ही गुटों में जबरदस्त मारपीट दिख रही है।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के मार्केट में अफगानियों की झगडे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों में दे सकते है। कि ग्रेटर नोएडा बीटा टू कोतवाली एरिया के जगत फार्म मार्केट में  दो अफ्रीकी युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक युवक ने धारदार हथियार निकालकर खुलेआम मार्केट में ही दूसरे अफ्रीकी युवक पर हमला कर दिया।

जिससे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। वहीं वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले आला अधिकारियों के संज्ञान में आया। जिसके बाद अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी एक निजी कॉलेज के छात्र है।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है, पुलिस अधिकारी ने कहा है वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है,जल्द ही इसे संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...