{ गोरखपुर से प्रदीप आनंद की रिपोर्ट }
लॉकडाउन को लेकर योगी सरकार के बाद अब पुलिस भी सख्त नज़र आ रही है और यही कारण है की कल के मुकाबले आज जनता ने नियमों का पालन करने में ढिलाई नहीं बरती ,दरअसल खुद एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ सड़कों पर उतरे और यह सुनिश्चित किया की कोई नियम ना तोड़े।
आपको बता दे कि डीआईजी राजेश डी मोदक भी अपने पुलिस के साथियों के साथ मोर्चा सँभालते हुए नज़र आये। साथ ही आमजन को भरोसा दिलाया कि आप घर में रहिए आप को किसी सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी।
कई पुलिसकर्मी अपने-अपने इलाके में सड़क पर घूमने वाले गरीबों को भोजन भी करा रहे हैं। अब तक यहां पुलिस ने 150 लोगों को भोजन करा चुकी है। वही गोरखपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर भी आयी है।
दरअसल बीआरडी मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर में 10 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि अभी खतरे को देखते हुए इन लोगों को एकांतवास में भी रखा जाएगा।