{ गोरखपुर से प्रदीप आनंद की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है और अब ऐसे में सबसे बड़ा संकट उन लोगों पर खड़ा हो गया है जो दिहाड़ी मजदुर है। जो रोज़ कमाकर अपना पेट भरते है और ऐसे में उन लोगों के लिए तमाम लोग और सामाजिक संस्थाए आगे आ रही है।
वही इस मुहीम में गोरखपुर पुलिस भी पीछे नहीं है। एक तरफ लॉकडाउन में नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया वही मानवीय करुणा का यह रूप आपने पहले कहीं नहीं देखा होगा। जैसे ही अपनी ड्यूटी से समय मिलता है पुलिसकर्मी गरीबो और बेसहारा लोगों को खाना खिलाते हुए नज़र आ जाते है।
धर्मशाला बाजार व दशहरीबाग तिराहे पर पुलिस गरीबों, बेसहारा बच्चों को सुबह शाम भोजन करवा रही है। गोरखनाथ सीओ कार्यालय के सिपाही अजय भी रास्ते में भटक रहे गरीबों को पिछले दो दिनों से भोजन करा रहे हैं। ऐसे में हर कोई पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहा है।
आपको बता दे कि कल जुमे की नमाज़ भी शांतिपूर्वक घरों में ही अदा की गयी थी। लगभग सभी मस्जिदों में केवल पांच से सात लोगों ने जमात बनाकर जुमा की नमाज अदा की। साथ ही कोरोना वायरस से निजात की दुआ मांगी गई।
शहर के उलेमा ने अवाम से मस्जिद में जुमा की नमाज अदा न करने की अपील की थी, जुमा के दिन मस्जिदें खचाखचा भरी रहती हैं लेकिन अबकि बार मस्जिदों के अंदर और बाहर सन्नाटा पसरा रहा।