{ गोरखपुर से प्रदीप आनंद की रिपोर्ट }
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लाक में स्थित राजधानी गाव के उत्तर-पूर्व सिवान पर एक टाटा नैनो गाड़ी शनिवार शाम को अचानक आग लगने से धू-धू कर जलने लगी।वाहन स्वामी का दावा है कि गाड़ी में रखा जरूरी सामान जलकर खाक हो गया है।
जानकारी के मुताबिक झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल ग़ौरी नंबर एक गांव निवासी धीरज मौर्य की नैनो कार शनिवार को सांय अचानक आग लग जाने के कारण जलकर खाक हो गई।
ग्रामीणों के सहयोग से बिना किसी खतरे के ड्राइवर को बाहर निकाल लिया गया, परंतु गाड़ी सहित गाड़ी में रखे गए कागजात व जरूरी सामान जल गये है।
वाहन स्वमी धीरज मौर्य ने बताया कि गाड़ी में रखे कुछ सामानों को लेकर ड्राईवर अकेले ही नई बाजार की तरफ से घर आ रहा था कि क्षेत्र के बलुघट्टा पुल के पास गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
वाहन स्वामी ने आगे बोलते हुए बताया कि हमारी फसलों की बीज भण्डार की थोक दुकान है। गाड़ी में कुछ जरूरी कागजात के अलावा दुकान का सामान था जिसमे अच्छी बात यह है कि वाहन चला रहे लोग बाल बाल बच गए।