{ प्रदीप आनंद की रिपोर्ट }
प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का क्रम और तेज हो गया है। बुधवार को 2 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से 2578 प्रवासी गोरखपुर पहुंचे।
इस तरह से 3 दिन में पांच एक्सप्रेस ट्रेनों से 5820 प्रवासी घर पहुंच चुके हैं और इससे गांव में खुशहाली है।
आपको बता दे, नाडियाड और सूरत में फंसे अप्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारवालों को लेकर बुधवार की शाम करीब पांच बजे दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर पहुंचीं।
सभी की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद कैब-वे में लगी बसों में बैठाया गया और विभाग ने उनके आने से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।
ज्ञात हो, सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश के सभी मजदूरों को वापिस लाया जा रहा है। लाने के बाद उन्हें एकांतवास में रखा जाएगा और उसके बाद ही उन्हें कही जाने की अनुमति होगी।