गूगल ने कैमरा गो एप लॉन्त किया है। इस कैमरा एप का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एंड्रॉयड गो वाले एंट्री लेवल स्मार्टफोन में भी पोट्रेट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। गूगल कैमरा गो एप को नोकिया 3.1 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया है।
बताते चलें कि, इस एप के साथ लॉन्च होने वाला नोकिया 3.1 दुनिया का पहला फोन है, हालांकि इस एप को दूसरे एंड्रॉयड गो यूजर्स भी प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस वक्त दुनियाभर में गूगल के एंड्रॉयड गो एडिशन के 100 मिलियन यानी 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं।
इस एुप के खासियत के बारे में बात करे तो, एंड्रॉयड गो फोन में गूगल कैमरा गो एप में यूजर्स को पिक्सल फोन के कैमरा एप जैसे सारे फीचर्स मिलेंगे। इस एप में गूगल पिक्सल फोन जैसा ही पोट्रेट मोड भी मिलेगा। इसके अलावा एप में फोटो, वीडियो और अनुवाद का भी फीचर मिलेगा। कैमरा गो एप में गूगल लेंस का भी सपोर्ट है।