रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को टैबलेट देने की तैयारी में हैं । सरकार इस बार बजट सत्र में इसका ऐलान कर सकती है । जिसके तहत भाजपा सरकार जिले में 1000 विद्यार्थियों को टैबलेट दे सकती है ।
गौरतलब है कि भाजपा ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में लोक कल्याण संकल्प पत्र में मुफ्त लैपटॉप और इंटरनेट योजना का वादा किया था । जिसमें प्रदेश के सभी युवाओं को कॉलेज में दाखिला लेने पर बिना जाति और धर्म के भेदभाव के मुफ्त टैबलेट या लैपटॉप देने की योजना थी । इसके अलावा संकल्प पत्र में स्वामी विवेकानंद युवा इंटरनेट योजना के तहत प्रति महीने 1GB इंटरनेट डाटा बुक देने का वादा भी किया गया था ।
मालूम हो कि इससे पहले योगी सरकार ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के घर तक की सड़क का नाम उनके नाम करने की योजना को भी शुरू किया था । बता दें कि अब तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दसवीं-बारहवीं के टॉपर की घर के पास की गली और सड़क का नाम उनके नाम किया जा चुका है ।
आपको बताते चलें कि 22 फरवरी को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रदेश का बजट सदन में पेश करेंगे । जिसमें यह पता चलेगा कि सरकार इस योजना के लिए कितने पैसे अलॅाट करेगी । हालांकि, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बजट सत्र के पहले दिन ही अपने अभिभाषण में बताया था कि किस योजना पर कितने पैसे अलॅाट किए जा सकते है।