1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. स्वर्णिम विजय मशाल पहुंची फर्रुखाबाद, भारतीय सैनिको ने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को कराया था आत्मसमर्पण

स्वर्णिम विजय मशाल पहुंची फर्रुखाबाद, भारतीय सैनिको ने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को कराया था आत्मसमर्पण

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्वर्णिम विजय मशाल पहुंची फर्रुखाबाद, भारतीय सैनिको ने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को कराया था आत्मसमर्पण

रिपोर्ट: सतीश गुप्ता

फर्रुखाबाद: शनिवार को जिले के करियप्पा काम्पलैक्स फतेहगढ में स्वर्णिम मशाल समारोह मनाया गया। इस मौके पर राजपूत रेजीमेंट कमांडेंट आई एम एस परमार, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि 16 दिसम्बर सन 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। जिसकी खुशी में मशाल समारोह मनाया जाता है। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण कराकर दुनिया को बता दिया था कि हम भी कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। 16 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्णिम विजय मशाल को रवाना किया था।

स्वर्णिम मशाल समारोह के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जूनियर ग्रुप केन्द्रीय विद्यालय फतेहगढ के उत्कृष्ट एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है। इस दौरान कई अधिकारीगण व उनके परिजन और भारी संख्या में छात्र छात्रायें मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...