रिपोर्ट: फखरे आलम/ नंदनी तोदी
बाराबंकी: पिछले काफी दिनों से बाराबंकी का रेलवे स्टेशन दुल्हन की तरह सजकर जिस क्षण का इन्तजार कर रहा था आखिर वो घडी आज आ गई है। आज उत्तर रेलवे के जीएम जब निरीक्षण को पहुंचे तो उनका इस्तेकबाल जिल;अधिकारी बाराबंकी और सांसद बाराबंकी ने रेलवे के अधिकारीयों के साथ किया |
इस अवसर पर सांसद ने बाराबंकी की समस्याओं का एक मांगपत्र उन्हें सौंपा और शीघ्र निराकरण की अपेक्षा की |
बाराबंकी जंक्शन पर आज जहाँ रेलवे के अधिकारीयों की चहल – पहल रही वहीं प्रशासन के अधिकारीयों की भी चहल – पहल देखी गयी | ये मौका था जहा उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल रेलवे स्टेशन पर आगमन और निरीक्षण करें।
आपको बता दें, बाराबंकी के भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने रेलवे के कारण लोगों को हो रही दिक्क्तों के निराकरण का एक माँगपत्र जीएम को सौंपा | सांसद ने अपने मांग पत्र में बंकी रेलवे क्रासिंग पर अण्डर पास , प्लेटफार्म पर टीनशेड बढ़ाने , स्टेशन पर एक एटीएम , स्टेशन के बाहर एक यात्री विश्राम गृह सहित कई मांगों का उल्लेख किया | सांसद ने अपनी जनसमस्याओं के जल्द निराकरण की अपेक्षा की |
निरिक्षण करने आये उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने बताया कि सांसद ने जो माँगपत्र उन्हें सौंपा है उसके निराकरण के लिए वह अपने कमेंट के साथ शीघ्र निराकरण के लिए रेलवे बोर्ड और केंद्र को लिखेंगे |
जीएम ने बताया कि स्पीड ट्रायल के लिए उन्होंने ट्रेन को 117 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ाने के लिए कहा। जबकि यह लाइन सौ किलोमीटर स्पीड से चलने के लिए है। मगर ज्यादा स्पीड में भी रेल लाइन पूरी तरह से बेहतर निकली है। इससे आगामी दिनों में अयोध्या व लखनऊ के बीच ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ने की उम्मीद है।
बता दें, जीएम आज मुख्य रूप से अयोध्या में स्टेशन के विस्तार को देखने आये थे और अयोध्या के रास्ते में पड़ने वाले बाराबंकी स्टेशन पर भी व्यवस्था देखी | अयोध्या में राम मन्दिर पर आने वाले असंख्य दर्शनार्थियों की भीड़ – भाड़ के कारण स्टेशन के विस्तार को देखने आये थे | बाराबंकी आगमन पर उन्होंने सांसद से भी मिलने की भी इच्छा जाहिर की और सांसद ने उन्हें निराश न करते हुए स्टेशन पर उनसे भेंट की |