भोपाल: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आज से शुभारंभ हो गया है, जो 24-25 फरवरी तक चलेगी। समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की।
समिट के उद्घाटन भाषण में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अगले पांच वर्षों में अपनी अर्थव्यवस्था को दोगुना करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास, निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं लागू की हैं।
#WATCH | Bhopal | Madhya Pradesh Global Investors' Summit | CM Mohan Yadav says, "…It is our good fortune that in the presence of PM Modi, the Madhya Pradesh Global Investors' Summit is being organised…There are huge opportunities for development and investment in Madhya… pic.twitter.com/wUwhHrJiHi
— ANI (@ANI) February 24, 2025
पीएम मोदी करेंगे 18 नई नीतियों का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश सरकार की 18 से अधिक नई औद्योगिक और निवेश नीतियों का शुभारंभ करेंगे। इन नीतियों के तहत राज्य में नई टेक्नोलॉजी, ग्रीन एनर्जी, सेमीकंडक्टर पार्क और पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है।
मध्यप्रदेश बना निवेशकों की पहली पसंद
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में जल, जमीन और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार निवेशकों को सरल नीतियों और अनुकूल माहौल प्रदान कर रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देश-विदेश के उद्योगपतियों को निवेश के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।