कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आदेश दिया है कि बी और सी श्रेणी के 50 प्रतिशत कर्मचारी रोजाना कार्यालय आएंगे और बाकी के बचे हुए 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
कर्मचारियों के काम के घंटों में बदलाव किया जा सकता है। यह आदेश केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने जारी किया है। आदेश के अनुसार सभी कर्मचारी बारी-बारी से घर से और दफ्तर में काम करेंगे। यह आदेश चार अप्रैल तक लागू रहेगा। हालांकि यह रोस्टर कोरोना वायरस से जुड़े किसी कार्य में लगे कर्मचारी पर लागू नहीं होगा। वह अपना कार्य जारी रख सकते हैं।
बताते चलें कि, इस वक्त भारत में कोरोना वायरस दूसरे चरण में है। भारत में इस वक्त 175 लोक इससे संक्रमित हैं। वहीं, दुनिया भर में इस वक्त दो लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं, और 8 हजार से अधिक की जान जा चुकी है।