1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. जिराफ ने गैंडे को मारी ऐसी लात की भागकर बचाई उसने जान : देखिए वायरल वीडियो

जिराफ ने गैंडे को मारी ऐसी लात की भागकर बचाई उसने जान : देखिए वायरल वीडियो

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जिराफ ने गैंडे को मारी ऐसी लात की भागकर बचाई उसने जान : देखिए वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जंगल और जानवरों से जुड़ी न्यूज़ अक्सर पसंद की जाती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े वीडियो भी बहुत जल्दी वायरल हो जाते है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक जिराफ एक गैंडे को ऐसी लात मारता है की वो दुम दबाकर भाग जाता है।

इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक गैंडा जिराफ के साथ मस्ती करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब हो नहीं पाया। उसकी ऐसी हरकत देखकर जिराफ को ऐसा गुस्सा आया की उसने उसे जोर से लात मारी।

 

जैसे ही जिराफ उसे लात मारता है वो जल्दी से उल्टे पैर भाग जाता है। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है और इसे जमकर शेयर कर रहे है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...