{ प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट }
गाजियाबाद के थाना विजय नगर पुलिस ने एक वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है और पुलिस ने इनके कब्जे से कई मोटर साइकिल भी बरामद की है और गैंग के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद से चोरी की मोटर साइकिल मेरठ में बरामद की है। हमारी टीम इस गैंग के पीछे कई दिनों से लगी हुई थी।
पुलिस ने इनके कब्जे से 10 मोटर साइकिल बरामद की है। इस गिरोह का सरगना मोनू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस इन को गिरफ्तार करके और जानकारी प्राप्त कर रही है कि इन्होंने अब तक कितनी मोटरसाइकिल चोरी की है और किस घटना को अंजाम दिया है।