1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद: सेवा भारती ने रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत की

गाजियाबाद: सेवा भारती ने रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत की

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गाजियाबाद: सेवा भारती ने रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत की

{ प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट }

आज गाजियाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती ने रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत की है।

जिसमें आज पहले दिन करीब 55 स्वयंसेवकों ने ब्लड देकर इस अभियान को आगे बढ़ाने और ब्लड बैंकों को ब्लड से भर देने के आह्वान के साथ कोरोना पर विजय पाने का संदेश दिया।

दरअसल कोरोनावायरस के चलते हुए सरकारी अस्पतालों में खून की कमी ना हो और खून की कमी की वजह से किसी भी मरीज की जान ना जाए।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए पहले ही सेवा भारती ने तैयारी शुरू कर दी है और उसी तैयारी के चलते हुए आज से ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर ब्लड बैंकों को भरने का आह्वान किया गया है।

ब्लड डोनेट करने आए स्वयंसेवक और अन्य लोग यहां बारी-बारी से ब्लड डोनेट कर रहे हैं लोगों का कहना है कि जितनी भी ब्लड की जरूरत पड़ेगी हम पूर्ति करने के लिए तैयार हैं।

आज करीब 55 लोगों ने यहां ब्लड डोनेट किया,आज से इस अभियान की शुरुआत की गई है। जो शहर के अलग-अलग इलाकों अलग-अलग अस्पतालों में लगाया जाएगा और सभी ब्लड बैंकों को फुल कर दिया जाएगा ताकि कोरोनावायरस दौरान किसी भी तरह से ब्लड की कोई किल्लत ना हो और खून की कमी की वजह से किसी की जान ना जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...